बक्सर । सामाजिक सरोकारों को समर्पित संस्था ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग ब्लड बक्सर के द्वारा दिवंगत तारकनाथ गुप्ता की पुण्यतिथि पर सोमवार, 24 नवंबर 2025 को रक्तदान महादान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत सुबह 11 बजे की गई, जिसमें समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस के सचिव श्रवण तिवारी, रितेश चौबे, सांसद प्रतिनिधि श्वेता पाठक, तथा ब्लड बक्सर के सुमित मानसिंहका विशेष रूप से मौजूद रहे।
आज आयोजित शिविर में कुल 5 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।
ब्लड बक्सर के सदस्य सुमित मानसिंहका ने रक्तदान के लाभों की जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय रोग और कैंसर का खतरा घटता है तथा शरीर में आयरन का स्तर नियंत्रित रहता है। उन्होंने बताया कि रक्तदान से पहले एवं बाद में रक्तचाप, तापमान, हीमोग्लोबिन और संक्रमण जांच सहित सभी आवश्यक जांचें निःशुल्क की जाती हैं। इससे प्रति वर्ष एक-दो बार रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य की स्पष्ट जानकारी भी मिल जाती है।
वहीं, ब्लड बक्सर के संचालक प्रियेश ने कहा कि “एक यूनिट रक्त किसी एक व्यक्ति को नया जीवन दे सकता है।” उन्होंने बताया कि यह संस्था इस माह तीसरा रक्तदान शिविर आयोजित कर चुकी है और अगला शिविर 20 दिसंबर 2025 को आयोजित होगा। इच्छुक युवा 8804433322 नंबर पर संपर्क कर पंजीकरण कर सकते हैं।
प्रियेश ने उपस्थित सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि संस्था “शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा” के माध्यम से हर शुभ अवसर पर रक्तदान की नई परंपरा स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रही है, ताकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर किया जा सके।
शिविर को सफल बनाने में सुजीत गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। ब्लड बक्सर द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजा बाबू, भरत जी, नसीम नायक, तथा ब्लड बैंक के राजन कुमार, चन्दन कुमार और अनुराग कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments