बक्सर । नगर में बढ़ती नशीली दवाओं और इंजेक्शन के गलत प्रयोग को लेकर युवाशक्ति सेवा संस्थान ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। सोमवार को संस्थान के सदस्य आकाश कुमार सिंह उर्फ रामजी सिंह के नेतृत्व में युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी बक्सर को ज्ञापन सौंपते हुए अवैध दवा बिक्री पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पिछले कुछ दिनों से बक्सर नगर में कुछ अंग्रेजी दवा दुकानों द्वारा ऐसी दवाइयाँ और इंजेक्शन अवैध तरीके से बेचे जा रहे हैं जिनका उपयोग नशे के रूप में किया जा रहा है। बिना किसी चिकित्सकीय परामर्श या पर्ची के इन पदार्थों की बिक्री खुलेआम हो रही है, जिससे किशोर और युवा बड़ी संख्या में नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया है कि इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की उपलब्धता इस बात की ओर इशारा करती है कि संभवतः संबंधित विभाग विशेषकर ड्रग इंस्पेक्टर स्तर पर ढिलाई या मौन सहमति बरती जा रही है। यह स्थिति समाज और परिवार, दोनों के लिए अत्यंत चिंताजनक बताई गई है।
ज्ञापन में जिला प्रशासन से मांग की गई है कि- नशीली दवाओं और इंजेक्शन की अवैध बिक्री करने वाली दवा दुकानों की पहचान की जाए, तथा इनके खिलाफ कड़ी जांच और दंडात्मक कार्रवाई शुरू की जाए, साथ ही युवाओं को इस खतरनाक प्रवृत्ति से बचाने के लिए अभियान चलाया जाए।
संस्थान का कहना है कि प्रशासन की कड़ी कार्रवाई से नगर में इस अवांछित गतिविधि पर रोक लगेगी और नशे की गिरफ्त में जा रहे सैकड़ों युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments