Ad Code

उप विकास आयुक्त ने किया खरीफ धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण, 53.16 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज दर्ज



बक्सर । कृषि वर्ष 2025-26 के अंतर्गत खरीफ धान फसल के उपज आकलन हेतु सोमवार को इटाढ़ी प्रखंड के अतरौना पंचायत में कटनी प्रयोग संपन्न कराया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त बक्सर, आकाश चौधरी ने स्वयं मौके पर पहुँचकर कटनी प्रक्रिया का निरीक्षण किया। प्रयोग कृषक कौशलेन्द्र कुमार सिंह के खेत में किया गया।



कटनी प्रयोग 10 मीटर × 5 मीटर के निर्धारित आयताकार क्षेत्रफल में किया गया, जिसमें कुल 26.580 किलोग्राम धान की उपज प्राप्त हुई। इस आधार पर 53.16 क्विंटल प्रति हेक्टेयर औसत उपज दर का आकलन किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार यह प्रयोग किसानों को सटीक उपज अनुमान उपलब्ध कराने तथा सरकारी कृषि योजनाओं में दक्षता व पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है। कटनी के आंकड़ों से विभिन्न अनुदान, फसल बीमा एवं कृषि नीति निर्माण में महत्वपूर्ण सहायता मिलती है।

कटनी कार्यक्रम के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी इटाढ़ी, अंचल अधिकारी, विभिन्न स्तर के सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार सहित बड़ी संख्या में आमजन और कृषि कर्मी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मौके पर किसानों से बातचीत कर खेती से जुड़ी समस्याओं एवं सुझावों को भी सुना।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu