बक्सर । शाहाबाद प्रक्षेत्र के एनएच-319 सोनवर्षा स्थित द एमिटी स्कूल में बुधवार को विद्यालय की सह-संस्थापक स्व. निजू सिंह की छठी पुण्यतिथि श्रद्धा व भावनाओं के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अमरेंद्र राजेश सहित पूरे द एमिटी स्कूल परिवार ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में संस्कृति, समाज व सरोकार ने भी अपनी “मां” समान रही निजू सिंह को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अमरेंद्र राजेश सहित पूरे द एमिटी स्कूल परिवार ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में संस्कृति, समाज व सरोकार ने भी अपनी “मां” समान रही निजू सिंह को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर अमरेंद्र राजेश ने सितंबर माह में आयोजित हाफ इयरली एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एलकेजी से दसवीं कक्षा तक के 12 टॉपर छात्रों को “निजू सिंह फ्री एजुकेशन स्कीम फॉर टॉपर्स 2025–26” के तहत सम्मानित किया। इन छात्रों की 50 प्रतिशत स्कूल फीस अक्टूबर 2025 से मार्च 2026 तक माफ की गई।
वहीं, “हरेंद्र सिंह-शांति सिंह फ्री एजुकेशन स्कीम फॉर ऑर्फ़न” के तहत छह अनाथ बच्चों की संपूर्ण फीस माफ करते हुए उन्हें भी स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अमरेंद्र राजेश ने कहा कि “निजू सिंह का सपना था कि शिक्षा हर बच्चे तक पहुंचे। उनके लिए परिवार और विद्यालय दोनों का विकास सर्वोच्च उद्देश्य था। उनके आदर्शों पर चलना ही हमारे लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।”
उन्होंने आगे बताया कि द एमिटी स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। विद्यालय के 16 प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि पिछले छह शैक्षणिक सत्रों में स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है, जो पूरे बिहार में एक रिकॉर्ड है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र, अभिभावक व स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान पूरे परिसर में भावुक व प्रेरणादायी माहौल बना रहा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments