Ad Code

डुमरांव में तेजप्रताप यादव की जनसभा, दिनेश यादव के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब



बक्सर । डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में आज जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी दिनेश कुमार सूर्या उर्फ दिनेश यादव के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा मुरार हाई स्कूल के मैदान में आयोजित की गई, जहां हजारों की संख्या में माताएं, बहनें, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहे।



तेजप्रताप यादव ने कहा कि जनशक्ति जनता दल समाज के हर तबके की आवाज उठाने वाली पार्टी है और डुमरांव की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आगामी 6 नवंबर को ब्लैकबोर्ड चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर दिनेश यादव को भारी मतों से विजयी बनाएं।

जनसभा के दौरान क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। पूरा मैदान जयकारों और नारेबाजी से गूंज उठा। तेजप्रताप यादव ने जनता से कहा कि डुमरांव की धरती हमेशा न्याय और समाजवाद की राह दिखाती रही है, इस बार भी जनता विकास और सम्मान की राजनीति को चुनेगी।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu