बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद विधायक सह महागठबंधन प्रत्याशी शम्भूनाथ यादव लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं।
लगातार हो रही बारिश के बावजूद शम्भूनाथ यादव गाँव-गाँव, गली-गली घूमकर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। क्षेत्र में उनके जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बनता है — ग्रामीणों ने घरों से बाहर निकलकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और भारी समर्थन का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि शम्भूनाथ यादव पिछले दो चुनावों में लगातार भारी बहुमत से जीत दर्ज कर चुके हैं। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि जनता के बीच उनकी पकड़ और विकास कार्यों के चलते इस बार भी वे हैट्रिक लगा सकते हैं।
हालांकि, अंतिम फैसला जनता के हाथ में है। अब सबकी निगाहें 14 नवम्बर को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं, जब यह स्पष्ट होगा कि ब्रह्मपुर की जनता किसे अपना जनादेश सौंपती है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments