Ad Code

राजपुर विधानसभा में NDA प्रत्याशी संतोष कुमार निराला का जनसंपर्क अभियान तेज, जनता ने जताया अपार समर्थन


बक्सर । राजपुर विधानसभा क्षेत्र में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार निराला का जनसंपर्क अभियान लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को उन्होंने राजपुर प्रखंड के जलहरा, कोनौली, श्रीकान्तपुर, अकबरपुर, तिलकरा, तियरा सहित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें भारी समर्थन दिया और उनके समर्थन में नारे लगाए।

जनसंपर्क के दौरान चारों ओर जनता का उत्साह, युवाओं का जोश और कार्यकर्ताओं की निष्ठा स्पष्ट संकेत दे रही थी कि इस बार राजपुर की जनता एक बार फिर एनडीए गठबंधन पर भरोसा जताने जा रही है।



जनसभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि “बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने जिस सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय की बुनियाद रखी है, उसी को और सशक्त बनाने का कार्य हम राजपुर की धरती से करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि “राजपुर की जनता को अब केवल विधायक नहीं, बल्कि एक ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो राजपुर को आत्मनिर्भर बनाने की ठोस योजना लेकर आए।”

निराला ने कहा कि क्षेत्र में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जलापूर्ति और रोजगार के क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए हैं, उन्हें और गति दी जाएगी। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण, महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजनाएँ, छात्राओं की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग को अपनी प्राथमिकता बताया।

राजपुर को आत्मनिर्भर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा — “समृद्ध हो अपना राजपुर” हमारा संकल्प है और हर पंचायत स्तर को सशक्त बनाना हमारा लक्ष्य रहेगा।

उन्होंने कहा कि “विकसित बिहार का सपना तभी साकार होगा जब हर विधानसभा आत्मनिर्भर बने, और आत्मनिर्भर राजपुर उस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाएगा।”

सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने “तीर छाप पर बटन दबाएं, बिहार में विकास लाएं” के नारे लगाकर अपने नेता के प्रति समर्थन व्यक्त किया। जनता के अपार समर्थन से उत्साहित निराला ने कहा कि यह जनसमर्थन विकास, स्थिरता और प्रगति की ओर जनता की स्पष्ट इच्छा का प्रतीक है।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu