बक्सर । डुमराँव विधानसभा क्षेत्र के सोनवर्षा गाँव में युवा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) बक्सर जिला इकाई द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में शुक्रवार को जबरदस्त भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हजारों की संख्या में पहुंचे समर्थकों ने “राहुल सिंह ज़िंदाबाद” के नारों से पूरा माहौल गुंजायमान कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह और डुमराँव विधानसभा के लोकप्रिय एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह शामिल हुए। इस अवसर पर चुनाव अभियान समिति के सदस्य राधेश्याम कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी लालबहादुर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष संटू पटेल, राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य रोहित ओझा, और युवा जदयू जिलाध्यक्ष मोहित कुशवाहा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संटू पटेल के निजी मैरेज हॉल में किया गया था, जिसकी व्यवस्थाओं में डाॅ. बलजीत पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में नेताओं ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए एनडीए की सरकार की उपलब्धियों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
राहुल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “डुमराँव की जनता इस बार विकास, शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर मतदान करेगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने प्रगति की नई दिशा पकड़ी है, और अब डुमराँव को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना हमारा लक्ष्य है।”
इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा, महिलाएँ और ग्रामीण मौजूद थे। सभा के बाद डुमराँव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में भी जनसंपर्क और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments