Ad Code

बक्सर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार, भाई फरार


बक्सर । विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से दो देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं, जबकि उसका भाई मौके से फरार हो गया।




थानाध्यक्ष शंभू भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महदह गांव निवासी बली यादव के पुत्र अंगद यादव और करण यादव उर्फ पप्पू यादव हथियार लेकर गांव में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।

पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर अंगद यादव (40 वर्ष) को पकड़ लिया, जबकि उसका भाई करण यादव उर्फ पप्पू यादव भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मकान के पीछे स्थित भूसा घर से दो देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। फरार युवक की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का मानना है कि ये दोनों किसी अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।

बक्सर जिले में चुनाव के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने निगरानी और गश्त बढ़ा दी है ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu