Ad Code

बक्सर सदर सीट पर भाजपा बनाम कांग्रेस का सीधा मुकाबला, योगी आदित्यनाथ की जनसभा के बाद बढ़ा आनंद मिश्रा का जनसमर्थन


बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बक्सर जिला की सदर विधानसभा सीट पर इस बार भी मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है। बीजेपी ने इस सीट से पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को मैदान में उतारा है, जबकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के दो बार के विधायक संजय तिवारी उर्फ मुना तिवारी अपनी सीट बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।



प्रदेश की राजनीति में यह सीट विशेष रूप से चर्चित मानी जा रही है, क्योंकि एक ओर प्रशासनिक पृष्ठभूमि वाले सख्त छवि के पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा हैं, तो दूसरी ओर अनुभवी व स्थानीय जनाधार वाले कांग्रेस विधायक मुना तिवारी। दोनों के बीच यह टक्कर बक्सर की जनता के लिए “सुशासन बनाम जनसंपर्क राजनीति” का मुकाबला बन गई है।

इधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हाल ही में बक्सर में हुई जनसभा के बाद भाजपा खेमे में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। योगी आदित्यनाथ के संबोधन के बाद क्षेत्र में आनंद मिश्रा के पक्ष में जनसमर्थन बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

स्थानीय भाजपा नेताओं के अनुसार, योगी आदित्यनाथ की अपील के बाद कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। अब एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता एकजुट होकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत कर रहे हैं और “फिर एक बार एनडीए सरकार” के नारे के साथ चुनावी अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं।

आनंद मिश्रा ने अपने बयानों में कहा है कि वे बक्सर को विकास, कानून-व्यवस्था और रोजगार के क्षेत्र में एक आदर्श विधानसभा बनाना चाहते हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मुना तिवारी अपने जनसंपर्क अभियानों में अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों और जनता से अपने गहरे संबंधों को प्रमुख मुद्दा बना रहे हैं।

दोनों ही दलों की सक्रियता और जनता की बढ़ती दिलचस्पी से साफ है कि बक्सर सदर विधानसभा में इस बार चुनावी जंग काफ़ी रोमांचक होने वाली है।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu