बक्सर । सिमरी प्रखंड के दुल्लहपुर गाँव स्थित छठिया पोखरा पर लोक आस्था का महापर्व छठ बड़ी ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। गाँव के युवाओं और ग्रामीणों ने मिलकर छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया था। रंग-बिरंगी रोशनी, फूल-मालाओं और सजावट से पूरा परिसर भक्ति से सराबोर नजर आ रहा था।
छठ पूजा समिति द्वारा व्रतियों की सुविधाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। घाट की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा की समुचित तैयारी की गई थी। पूजा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में त्रिलोकी नाथ, दादुल सिंह, गोरख सिंह, भोला सिंह, दीपक सिंह, लव सिंह, अमित सिंह, मुकेश सिंह सहित समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया।
गाँव में वातावरण भक्तिमय रहा। व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और अगले दिन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत का समापन किया। छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और हर ओर “जय छठी मइया” के जयकारे गूंजते रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments