Ad Code

ब्रह्मपुर में एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय का जनसंपर्क अभियान, कहा— “जनता बदलाव चाहती है”



बक्सर । ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय ने मंगलवार देर रात तक भरखर, रघुनाथपुर, राहथुआ सहित कई गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगा और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया।



हुलास पांडेय ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में विकास की नई रफ्तार दी है — सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुआ है। उन्होंने वादा किया कि अगर ब्रह्मपुर की जनता उन्हें मौका देती है, तो वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात काम करेंगे।



महागठबंधन के वर्तमान विधायक शंभूनाथ यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “पिछले दस सालों में विधायक ने क्षेत्र में कोई ठोस विकास कार्य नहीं किया, बल्कि केवल अपने निजी व्यवसाय को बढ़ाने में लगे रहे।” जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हुलास पांडेय का स्वागत किया और समर्थन का भरोसा जताया।











................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu