Ad Code

बक्सर के आरपीएफ उप निरीक्षक दिनेश चौधरी को मिला भारतीय पुलिस पदक, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वलसाड में किया सम्मानित



बक्सर । बक्सर जिले के लिए गौरव का क्षण रहा जब आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के उप निरीक्षक दिनेश चौधरी को उनकी 36 वर्षों की निष्ठापूर्ण, बेदाग और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भारतीय पुलिस पदक (IPM) से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें गुजरात के वलसाड में आयोजित आरपीएफ रेजिंग डे 2025 के अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा प्रदान किया गया।



इस अवसर पर श्री चौधरी को राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त भारतीय पुलिस पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद उप निरीक्षक दिनेश चौधरी ने कहा कि यह सम्मान न केवल उनका, बल्कि पूरे आरपीएफ बल और बक्सर की जनता का है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि आगे भी सेवा भावना और अनुशासन के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगी।




सम्मान प्राप्त कर लौटने पर निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार, उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, सहायक उप निरीक्षक उमेश राय सहित अन्य अधिकारी, जवानों एवं बक्सर के समाजसेवी गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस सम्मान के साथ बक्सर ने एक बार फिर अपने कर्मठ अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दर्ज कराई है।











................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu