बक्सर । डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के चौगाई में जिला परिषद सदस्य एवं रालोमो के वरिष्ठ नेता अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही के आवास पर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनुसूचित वर्ग के आठ पंचायतों के जमीनी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया और उन्हें जीत का मुरैठा बांधा। अरविंद प्रताप शाही ने अपने संबोधन में कहा कि यह सभा एनडीए की मजबूती का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि “मैं अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद करता हूँ, जो एक बुलावे पर यहाँ एकजुट हुए हैं। इस बार डुमरांव में एनडीए पूरी तरह एकजुट है और राहुल सिंह की जीत सुनिश्चित है।”
कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं एवं समर्थकों ने क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में जनसंपर्क तेज करने का आह्वान किया और आगामी चुनाव में मजबूती से जुटने की बात कही।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...






























0 Comments