बक्सर । राष्ट्रसेवा में समर्पित सीआरपीएफ जवान राजेश चौबे (35) मंगलवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। चौसा नगर पंचायत के नारायणपुर गांव निवासी राजेश 2018 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में भर्ती हुए थे। उनकी पहली तैनाती छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा में हुई थी।
वर्तमान में वे मुजफ्फरपुर में पदस्थापित थे। कुछ दिनों पूर्व अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनका निधन हो गया। पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। हर कोई अपने वीर सपूत को अंतिम बार देखने उमड़ पड़ा। ग्रामीणों ने “भारत माता की जय” और “शहीद राजेश अमर रहें” के नारों से वातावरण गूंजा दिया।
चौसा श्मशान घाट पर जब सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ, तो हर आंख नम हो उठी। छोटे भाई मुकेश चौबे ने उन्हें मुखाग्नि दी। ग्रामीणों और अधिकारियों का कहना था कि राजेश जैसे सच्चे सपूत का जाना देश की अपूरणीय क्षति है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments