बक्सर । धार्मिक और भौगोलिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रघुनाथपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेलयात्री कल्याण समिति का प्रतिनिधिमंडल दानापुर मंडल के डीआरएम विनोद कुमार और डीसीएम अभिषेक तिवारी से मिला। समिति ने 12 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए स्टेशन के विकास को अमृत भारत परियोजना से जोड़ने की मांग रखी।
समिति के संयोजक सह भाजपा नेता शंभू चंद्रवंशी, समाजसेवी शैलेश ओझा, आनंद शर्मा, उमेश कुमार आदि ने बताया कि स्टेशन से लगभग 300 गांवों के लोग लाभान्वित होते हैं, बावजूद इसके यहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। प्रतिनिधिमंडल ने धार्मिक महत्व को देखते हुए स्टेशन भवन को मंदिरनुमा स्वरूप देने और मुख्य द्वार पर गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा लगाने की मांग की।
इसके अलावा, रुकी हुई अमृत भारत परियोजना के कार्य को शीघ्र शुरू करने, फुटओवर ब्रिज निर्माण को प्राथमिकता देने, रेलवे फाटक पर जाम की समस्या से निजात के लिए अंडरपास शुरू करने, सभी प्लेटफॉर्म पर पेयजल व शौचालय व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आरक्षित और साधारण टिकट काउंटर अलग करने की मांग भी रखी गई।
ट्रेनों के संदर्भ में समिति ने जनशताब्दी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस और पंजाब मेल के ठहराव की मांग की। साथ ही सभी पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने और पटना-वाराणसी के बीच एक नई इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने का सुझाव दिया।
डीसीएम अभिषेक तिवारी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि सभी पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव रघुनाथपुर में किया जाएगा तथा अन्य ट्रेनों के ठहराव पर भी फिजीबिलिटी के आधार पर विचार होगा। उन्होंने अमृत भारत परियोजना के तहत यात्री सुविधाओं के कार्यों पर भी विशेष निगरानी रखने का आश्वासन दिया।
बातचीत से संतुष्ट होकर समिति के जदयू नेता अजय उपाध्याय, विशाल सिंह, आकाश पाराशर, राकेश कश्यप समेत अन्य सदस्यों ने रेल प्रशासन का आभार जताया। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments