- 6 किमी परिधि में फ्री बिजली आपूर्ति का प्रस्ताव पारित
बक्सर । शुक्रवार को नगर पंचायत चौसा कार्यालय में सामान्य बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद श्रीमती किरण देवी ने की जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी श्री शुभम कुमार ने किया।
बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र की जनता के हित और चौसा नगर के समग्र विकास पर कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सबसे अहम प्रस्ताव नगर पंचायत चौसा के 6 किलोमीटर की परिधि में फ्री बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का रखा गया, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की। निर्णय लिया गया कि इस संबंध में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्राचार कर मांग को सशक्त रूप से रखा जाएगा।
बैठक में पारित प्रमुख प्रस्ताव:
प्रत्येक वार्ड में सीमेंटेड कुर्सियों, तिरंगा लाइट और आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था।
GST स्लैब चार से घटाकर दो किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार प्रकट।
नली-गली निर्माण और मरम्मत से जुड़ी योजनाओं को स्वीकृति।
बैठक में उप मुख्य पार्षद श्रीमती सरिता देवी, वार्ड पार्षद सदस्य श्रीमती ललिता देवी, अंजू कुमारी, रंजू देवी, पार्वती देवी, श्री दिनेश कुमार, श्री चंदन चौधरी, श्री आनंद कुमार रावत सहित सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मोहम्मद अरशद हैदर नक़वी, कनीय विद्युत अभियंता एवं प्रभारी प्रधान सहायक श्री सत्य प्रकाश उपस्थित रहे।
मुख्य पार्षद श्रीमती किरण देवी ने कहा कि चौसा नगर पंचायत के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और जनता की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments