Ad Code

बलुआ-निमेज पुल धरना का पांचवा दिन, प्रशासन से वार्ता के बाद 21 दिनों के लिए स्थगित



बक्सर । शुक्रवार को धरना के पांचवें दिन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनू कुमार धरनास्थल बलुआ निमेज पुल के पास पहुंचे। उन्होंने धरणाथियों से शांतिपूर्ण माहौल में सकारात्मक बातचीत की और आश्वासन दिया कि प्रखंड स्तर की मांगों को वे शीघ्र पूरा करेंगे तथा अन्य मांगों को जिलाधिकारी एवं राज्य सरकार तक पहुंचाएंगे।

प्रशासनिक आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने धरना को अगले 21 दिनों के लिए स्थगित करने की घोषणा की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो पुनः धरना एवं आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।


धरना की अध्यक्षता संतोष यादव ने की जबकि संचालन राजद के जिला उपाध्यक्ष शशि राय ने किया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है और जनता की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है।

13 सूत्री प्रमुख मांगें:

1. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जांच कर उचित मुआवजा।

2. बलुआ-निमेज पुल से माली डेरा-सेमरा नंदपुर तक संपर्क पथ।

3. कोइलर बीर बाबा बलुआ घाट से भागड़ जवहि दियर हेतु पुल व सड़क निर्माण।

4. चौबेचक से निमेज-बलुआ पुल तक सड़क।

5. गोकुल जलाशय को इको-टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित करना।

6. किसानों को यूरिया ₹266 व डीएपी ₹1350 की दर पर सरकारी निगरानी में उपलब्ध कराना।

7. किसानों को मुफ्त बिजली।

8. सिमरी बाजार को जलजमाव से मुक्त कराना।

9. दियारा इलाके में फायर स्टेशन की स्थापना।

10. चक्की प्रखंड में आर्सेनिक से बचाव हेतु जल प्लांट।

11. ब्रह्मपुर प्रखंड में एक महाविद्यालय और एक इंजीनियरिंग कॉलेज।

12. नहरों के अंतिम छोर तक सिंचाई हेतु पानी।

13. प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना।

धरना स्थल पर हरेंद्र सिंह, मैनेजर यादव, सतेंद्र यादव, मुन्ना यादव, शिवजी तिवारी, बिनोद यादव, अजीम मियां, हरेंद्र चौधरी, मुना पासवान, रमेश रंजन यादव, विकास यादव, शिवजी सिंह, सुजीत कुमार, रंगलाल निषाद, केदार यादव, सुनील सिंह, रामायण माली, धर्मेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu