Ad Code

गंगा स्नान के दौरान व्यक्ति डूबा, तलाश में जुटी पुलिस



बक्सर । नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट पर शनिवार की दोपहर गंगा स्नान करने पहुंचे एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। घटना करीब 3:30 बजे हुई जब वह स्नान के लिए घाट पर आया और कपड़े उतारकर नदी में उतरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गहरे पानी और तेज बहाव की वजह से वह व्यक्ति कुछ ही देर में डूब गया।

घाट पर मौजूद लोगों ने अपनी ओर से खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। 

गंगा आरती सेवा समिति के मुख्य पुजारी अमरनाथ पांडे उर्फ लाला बाबा ने बताया कि डूबने वाला व्यक्ति लगभग 50 वर्ष का था और स्नान के दौरान नदी में समा गया। उन्होंने कहा कि घाट किनारे उसके कपड़े और सामान मिले हैं, हालांकि अब तक उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है।

नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है और स्थानीय स्तर पर तलाश जारी है। शव की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि बक्सर में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर है, हालांकि यह खतरे के निशान से करीब 1 सेंटीमीटर नीचे है। फिलहाल पानी में बढ़ोतरी नहीं हो रही है लेकिन गंगा में स्नान करना अब भी जोखिम भरा बना हुआ है।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu