बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का आगाज हो चुका है ऐसे में कौन-कहा से चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखायेगा इसको लेकर महागठबंधन और एनडीए गठबंधन के अंदर रस्साकशी जारी है। इसी बीच बक्सर जिले के डुमराँव विधानसभा सीट को लेकर भी चर्चाएं तेज है। जदयू नेता सिद्धेश्वर चौधरी समता पार्टी काल से ही संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने पार्टी में जिला उपाध्यक्ष, लगातार पाँच बार किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष और वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी संभाली है। निष्ठा और ईमानदारी से संगठनात्मक कार्य करने वाले चौधरी को जमीनी कार्यकर्ता नेता के रूप में जाना जाता है।
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में किसान और नौजवानों के बीच उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। यही कारण है कि पार्टी के भीतर चल रहे सर्वे और समीक्षाओं में उनका नाम संभावित प्रत्याशियों की सूची में सबसे ऊपर बताया जा रहा है। राजनीतिक हलकों का मानना है कि सिद्धेश्वर चौधरी के जमीनी जुड़ाव और लंबे संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए जदयू आगामी चुनाव में उनके नाम पर गंभीरता से विचार कर सकती है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments