बक्सर । स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर बक्सर में आयोजित तिरंगा यात्रा ने पूरे शहर में राष्ट्र प्रेम की नई लहर पैदा कर दी। भाजपा नेत्री एवं आर्ट ऑफ लिविंग की लाइफ कोच वर्षा पांडेय के आह्वान और नेतृत्व में सुबह 8 बजे बक्सर किला मैदान से यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई मुनीम चौक पहुंची और वहां से पुनः किला मैदान में सम्पन्न हुई।
वंदे मातरम्, जय हिंद और जय भारती के उद्घोषों से गूंजती इस यात्रा में बक्सर के हजारों नागरिक शामिल हुए, जिन्होंने पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर राष्ट्र प्रेम का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस भव्य आयोजन में एनसीसी, सैनिक संघ (IMA), रोटरी क्लब, लायंस क्लब, रेड क्रॉस, रामलीला समिति, गायत्री परिवार, जिला व्यापार संगठन, जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा युवा मोर्चा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भाजपा महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ग्लोबल विजडम स्कूल के छात्रों के साथ शहर के कई नामी स्कूलों के बच्चों ने भी अपनी उपस्थिति से यात्रा को गौरवान्वित किया। भूतपूर्व सैनिकों, महिलाओं, व्यापारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक था।
यात्रा के दौरान शहर में जगह-जगह नागरिकों ने स्वेच्छा से तिरंगा यात्रियों के लिए स्वागत अभिनंदन और जलपान की व्यवस्था की। इन सत्कार स्थलों पर देशभक्ति गीतों की धुन और तिरंगे की लहराती छटा ने माहौल को और भी गरिमामय बना दिया।
वर्षा पांडेय ने इस अवसर पर कहा, “तिरंगा यात्रा का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं, बल्कि नागरिकों को अपने मौलिक कर्तव्यों की याद दिलाना, देश की एकता-अखंडता को सुदृढ़ करना और आने वाली पीढ़ी में राष्ट्र के प्रति गर्व की भावना जागृत करना है।”
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...


















0 Comments