Ad Code

बाढ़ का कहर : अस्त-व्यस्त जिंदगी, गांव से लेकर नगर और मुख्य मार्ग तक अव्यवस्था



बक्सर । चौसा प्रखंड में बाढ़ की स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के साथ ही सहायक नदियों ने भी उफान पकड़ लिया है। परिणामस्वरूप, गांव से लेकर नगर और मुख्य मार्गों तक हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। ग्रामीण सड़कों से लेकर राष्ट्रीय पथ तक का आवागमन बाधित हो चुका है।


मुख्य मार्गों पर भी जलजमाव, यातायात बाधित

चौसा–मोहनिया पथ पर अखौरीपुर गोला के समीप सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं, कर्मनाशा नदी के उफान के कारण चौसा–कोचस मार्ग पर लगभग 50 फीट के हिस्से में आधा फीट पानी चढ़ चुका है। फिलहाल, इस रास्ते से छोटे वाहनों का आना-जाना जारी है, लेकिन जलस्तर बढ़ा तो गुरुवार से यह मार्ग भी बंद हो सकता है।

शैक्षणिक व्यवस्था भी प्रभावित

बाढ़ का असर अब शिक्षा व्यवस्था पर भी साफ दिखने लगा है। चौसा प्रखंड के पांच स्कूल – बनारपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, अखौरीपुर गोला मध्य विद्यालय और सोनपा प्राथमिक विद्यालय – को बंद कर दिया गया है। इन विद्यालय परिसरों में पानी भरने के कारण बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो गई है। हालांकि, शिक्षकों को वैकल्पिक रूप से अन्य स्कूलों में प्रतिनियुक्त किया गया है।



प्रभावित क्षेत्र और पंचायतें

चौसा अंचल के चौसा नगर पंचायत समेत बनारपुर, सिकरौल, जलीलपुर, डिहरी और रामपुर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1, 2, 4, 7 और 8 सहित गंगा तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच चुका है। लोग चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं। नगर पंचायत कार्यालय जाने वाली मुख्य सड़क पर ढाई फीट तक पानी जमा है, जिससे कर्मचारियों को कार्यालय आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है और प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।

फसल और मवेशियों पर दोहरी मार

हजारों एकड़ में खड़ी धान की फसल पानी में डूब चुकी है, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मवेशियों के चारे की भी भारी किल्लत हो गई है। प्रभावित गांवों में चारा उपलब्ध नहीं होने के कारण पशुपालकों की चिंता और बढ़ गई है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu