बक्सर । चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अखौरीपुर गोला स्थित यादव ढाबा के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, सरेंजा गांव निवासी 50 वर्षीय इस्राइल अंसारी अपनी पत्नी के साथ बाइक से इलाज के लिए चौसा सीएचसी जा रहे थे। उसी दौरान यादव ढाबा के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि इस्राइल अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गईं। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल महिला को चौसा सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। परिजन महिला को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए।
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
थाना प्रभारी शम्भू भगत ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमे बाइक चालक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई थी। जिसका पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को दे दिया गया। वही वाहन का पता लगाया जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments