Ad Code

चौसा में फ्री बिजली योजना को लेकर जागरूकता कैंप, साइबर ठगी से सतर्क रहने का भी दिया गया संदेश



बक्सर । राज्य सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को लेकर शुक्रवार को चौसा नगर पंचायत के स्थानीय बाजार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, उपभोक्ता एवं आम नागरिक शामिल हुए। शिविर में प्रतिभागियों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही साइबर ठगी से बचाव को लेकर भी सतर्क किया गया।


बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया कि सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से हर महीने 125 यूनिट तक बिजली निःशुल्क देने की घोषणा की है। यदि किसी उपभोक्ता की मासिक खपत 125 यूनिट या उससे कम है, तो उसे बिजली बिल नहीं देना होगा। खपत इससे अधिक होने पर केवल अतिरिक्त यूनिट का ही भुगतान करना होगा।

कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह योजना खासकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि पूरे माह विभिन्न स्थलों पर ऐसे जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों तक योजना की जानकारी पहुंचे।




साथ ही, विभागीय कर्मियों ने उपभोक्ताओं को मोबाइल पर आने वाले संदिग्ध कॉल, मैसेज और बिजली बिल भुगतान के नाम पर होने वाली साइबर ठगी से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली विभाग कभी भी उपभोक्ताओं से फोन पर बैंक डिटेल्स या ओटीपी की मांग नहीं करता। किसी भी जानकारी के लिए उपभोक्ता शिविर या विद्युत कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

लोगों ने शिविर को लाभकारी और जानकारीपूर्ण बताते हुए सरकार एवं बिजली विभाग की इस पहल की सराहना की।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu