Ad Code

M.V. College में स्थायी प्राचार्य के तौर प्रो. कृष्णा कांत सिंह ने संभाला कार्यभार, कॉलेज परिवार में खुशी की लहर



बक्सर । वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा से संबद्ध प्रतिष्ठित एम. वी. कॉलेज, बक्सर को वर्षों की प्रतीक्षा के बाद स्थायी प्राचार्य मिल गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अंग्रेज़ी के प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. कृष्णा कांत सिंह को कॉलेज का स्थायी प्राचार्य नियुक्त किया गया है. सोमवार को उन्होंने औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया.


प्रो. कृष्ण कांत सिंह शैक्षणिक, शोध और प्रशासनिक जगत में चार दशकों से अधिक का अनुभव रखते हैं. वे अपने अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और शिक्षण शैली के लिए जाने जाते हैं. उनके आने से कॉलेज में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है.

प्राचार्य पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद आयोजित स्वागत समारोह में कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र प्रतिनिधि मौजूद रहे. समारोह में कॉलेज परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके नेतृत्व में संस्थान के विकास की उम्मीद जताई.



इस अवसर पर प्रो. कृष्णा कांत सिंह ने कहा—
"एम. वी. कॉलेज, बक्सर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का स्थायी प्राचार्य बनना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं एक समावेशी, सृजनात्मक और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. सभी के सहयोग से हम इस कॉलेज को राज्य के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में शामिल करेंगे."

गौरतलब है कि एम. वी. कॉलेज में कई वर्षों से स्थायी प्राचार्य का पद खाली था, जिससे संस्थान की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों पर असर पड़ा था. ऐसे में प्रो. सिंह की नियुक्ति को कॉलेज के पुनरुत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है.

इस स्वागत कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, और अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu