बक्सर । रामपुर पंचायत में बुधवार की दोपहर उस वक्त हाहाकार मच गया, जब खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रामपुर निवासी दिनेश यादव (45 वर्ष), पिता जगदीश सिंह के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश यादव धान की रोपनी को लेकर खेत में पटवन कर रहे थे। इसी दौरान मौसम अचानक बदल गया। तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर वे गंभीर रूप से झुलस गए। खेत के पास भैंस चरा रहे उनके भाई व कुछ ग्रामीणों ने जोरदार आवाज सुनी और मौके पर पहुंचे। देखा कि दिनेश अचेत अवस्था में गिरे पड़े थे।
परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल स्थानीय निजी चिकित्सक के पास ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिनेश यादव अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना पर रामपुर पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि विनोद राय, जिला परिषद सदस्य पूजा देवी, उप मुखिया कमलेश गुप्ता एवं समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और प्रशासन से आपदा राहत मद से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।
वहीं, पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments