Ad Code


सावन के शुभारंभ पर BLOOD बक्सर का महादान शिविर आयोजित, 31 रक्तदाताओं ने किया जीवनदान



बक्सर । पावन सावन मास के आरंभ पर सामाजिक संस्था ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग (BLOOD) बक्सर द्वारा शनिवार को एक भव्य महादान जीवनदान शिविर एवं रक्तदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह शिविर नगर परिषद् के पीछे मध्य लोहंदी भवन में आयोजित हुआ, जहां सुबह 10 बजे से रक्तदान की शुरुआत हुई।

शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन श्री सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री सौरभ तिवारी, सचिव श्री श्रवण तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल तथा एचडीएफसी बैंक बक्सर से श्री प्रकाश सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।



इस अवसर पर कुल 31 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाजसेवा का परिचय दिया। इनमें तीन रक्तवीरांगनाएं — सुमेघा कुमारी, हर्षिता अग्रवाल और निधि केजरीवाल विशेष रूप से सराहनीय रहीं। अन्य प्रमुख रक्तदाताओं में अखिलेन्द्र चौबे, सौरभ टिबरीवाल, प्रशांत राय, विष्णु शर्मा, आशुतोष सिंह, विवेक राय, अंकित जायसवाल, अभिषेक लोहिया, संजय पटवा, और अनमोल अग्रवाल सहित कई युवाओं ने सहभागिता निभाई।

संस्था के संयोजक सुमित मानसिंघका ने रक्तदान के लाभों की जानकारी दी — जैसे नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण, हृदय और कैंसर संबंधी बीमारियों का खतरा कम होना, शरीर में आयरन संतुलन आदि। उन्होंने बताया कि रक्तदान से पूर्व और पश्चात रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, तापमान, नाड़ी, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी/सी जैसी जाँचें निःशुल्क की जाती हैं, जो रक्तदाता के स्वास्थ्य की समग्र जांच भी सुनिश्चित करती हैं।

BLOOD के उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने बताया कि यह संस्था का इस महीने का दूसरा रक्तदान शिविर है, जबकि अगला शिविर 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को आयोजित होगा। इच्छुक युवा BLOOD बक्सर से 8804433322 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।



शिविर के अंत में संस्था के प्रभा रंजन ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों और भागीदार संस्थाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा, “हमारा प्रयास है कि हर शुभ अवसर पर रक्तदान को नई परंपरा के रूप में जोड़ा जाए ताकि BLOOD BANK की कमी को दूर किया जा सके।”

इस आयोजन को सफल बनाने में BLOOD बक्सर के प्रभा रंजन, नसीम नायक, रविरंजन पांडेय, कुमार गौरव, निशा कुमारी, चन्दन कुमार, संतोष कुमार, अनुराग कुमार व अन्य स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में HDFC बैंक, इंद्रलोक वाणी रेडियो, माखनभोग हीरो का सहयोग विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। रक्तदाताओं को मोमेंटो और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu