Ad Code


बक्सर में सरदार कम्पनी का विक्रेता सम्मेलन सम्पन्न, अमोनियम सल्फेट के उपयोग पर जोर



बक्सर । शहर के गोलंबर स्थित ईस्टर्न ग्रेस होटल में शनिवार को गुजरात की प्रतिष्ठित सरदार कम्पनी द्वारा विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से करीब 500 विक्रेता शामिल हुए। सम्मेलन में किसानों और विक्रेताओं को उर्वरक के उपयोग संबंधी नवीन जानकारी दी गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कम्पनी प्रतिनिधि कोटारिया ने कहा कि परंपरागत यूरिया के अत्यधिक उपयोग से भूमि की उर्वरता लगातार घट रही है। उन्होंने बताया कि यूरिया जमीन, जल और मानव स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो रहा है। इसकी जगह अमोनियम सल्फेट को एक बेहतर और सुरक्षित विकल्प बताया गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि किसान भाई "चांदमार डालता" ब्रांड के अमोनियम सल्फेट का उपयोग कर उत्पादन को बेहतर बनाएं और अपनी जमीन को बंजर होने से बचाएं।

उन्होंने बताया कि एक बोरी अमोनियम सल्फेट में लगभग 23 प्रतिशत सल्फर (12 किलो) और 11.5 किलो नाइट्रोजन होता है। यह नाइट्रोजन न तो घुलता है और न ही हवा में उड़ता है, बल्कि सीधे पौधों की जड़ों में जमा रहता है, जिससे पौधे जरूरत के अनुसार इसे धीरे-धीरे ग्रहण करते हैं।



सम्मेलन में कृषि विकास केन्द्र, लालगंज, बक्सर के HOD डॉ. देवकरन एवं हरिगोविंद जायसवाल ने धान की खेती और सल्फर की भूमिका पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उनकी बातों को रिटेलर वर्ग ने सराहा।

वहीं सरदार कम्पनी के बिहार स्टेट मैनेजर श्री पी.के. सिंह ने M.F.M.S. और POS मशीन से संबंधित प्रक्रियाओं की तकनीकी जानकारी दी और बताया कि POS मशीन का टूर्व रजिस्टर से मिलान अति आवश्यक है।


अंत में, बक्सर के वरिष्ठ उर्वरक व्यवसायी एवं सीताराम फर्टिलाइजर्स के प्रोपराइटर श्री लल्लन प्रसाद केशरी ने अपने संबोधन में अमोनियम सल्फेट को किसानों के लिए लाभकारी विकल्प बताया और इसके प्रचार-प्रसार पर बल दिया।

इस सम्मेलन ने क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं के लिए एक उपयोगी मंच प्रदान किया और किसानों के हित में उर्वरक चयन को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिया।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu