Ad Code


मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक सम्पन्न, बीएलओ को दिए गए निर्देश


बक्सर ।  मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम की प्रगति की अद्यतन रिपोर्ट को लेकर बुधवार को चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अशोक कुमार ने की, जबकि बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अविनाश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।


बैठक में बीएलओ, सुपरवाइजर और प्रखंड स्तरीय निर्वाचन कर्मियों ने भाग लिया। इस दौरान एसडीओ अविनाश कुमार ने घर-घर सर्वेक्षण और गणना प्रपत्र वितरण की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि 25 जून से 26 जुलाई तक चल रहे इस अभियान में प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाए। साथ ही मृत, अयोग्य या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाने की प्रक्रिया पूरी सावधानी से की जाए।

बीडीओ अशोक कुमार ने निर्देशित किया कि कोई भी गणना प्रपत्र अधूरा न छोड़ा जाए और समय पर सभी प्रपत्र जमा कर अद्यतन रिपोर्ट तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या हो तो बैठक में अपनी समस्या रखें, ताकि उसका तत्काल समाधान किया जा सके और कार्य में गति लाई जा सके।


एसडीओ ने यह भी कहा कि गणना प्रपत्र देने के साथ प्रत्येक मतदाता से प्रपत्र वापस लेना सुनिश्चित करें और कोई भी प्रपत्र छूटने न पाए। बैठक में यह जानकारी दी गई कि 1 अगस्त को ड्राफ्ट सूची जारी होने के साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 चालू रहेगा।
बैठक में शिक्षा पदाधिकारी ह्रषिकेश कुमार, एसओ, एमओ, सीडीपीओ सहित सभी बीएलओ, सुपरवाइजर व अन्य कर्मी मौजूद रहे।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu