Ad Code


छत से घर में घुसे चोर, 10 लाख के गहने पर किया हाथ साफ



बक्सर । मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत के शिवपुर गांव में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने गांव के इंद्रदेव यादव पिता सरजू यादव के घर में चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश कर लगभग 10 लाख रुपए मूल्य के गहनों की चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है।


मिली जानकारी के मुताबिक इंद्रदेव यादव के घर में चोर रात करीब 2 बजे के आसपास दाखिल हुए और अलमारी व बक्से तोड़कर गहने लेकर फरार हो गए। घर के सदस्य बाहर सो रहे थे और अचानक कुछ लोगों की भागने की आहट सुनकर उनकी नींद टूटी, लेकिन अंधेरे की वजह से चोरों की पहचान नहीं हो सकी। सुबह जब घरवालों ने भीतर का नजारा देखा तो अलमारी और बक्से खुले पड़े थे और सामान बिखरा हुआ था। पास ही खेत में एक बैग और ब्रीफकेस भी बरामद हुए हैं। पीड़ित इंद्रदेव यादव ने बताया कि सोने की चेन, गले का हार, मंगलसूत्र, पांच अंगूठियां, झुमका, बाली, पायल आदि सभी गहने चोरी हो गए हैं, जिनका वजन करीब डेढ़ भर के आसपास बताया गया है।




परिवार की महिला सदस्य रिंकू देवी ने बताया कि वह रात 12 बजे तक जाग रही थीं, उसके बाद सो गईं। करीब ढाई बजे उनकी जेठानी ने खिड़की से आवाज देकर जगाया और चोरी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चोरों ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था, जिससे उन्हें किसी भी गतिविधि की भनक नहीं लग सकी।

इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने पुलिस गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu