बक्सर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव में दो दिन पहले हुई डीजे उपकरणों की बड़ी चोरी का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपये मूल्य के चोरी गए उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जासो गांव के रहने वाले रोहित पाठक और रामशंकर राम के रूप में हुई है।
चौकी प्रभारी गुड्डू चौधरी ने बताया कि बीते रविवार की रात जासो निवासी सूबेदार प्रजापति, जो पेशे से डीजे संचालक हैं, उनके गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने साउंड बॉक्स, मिक्सर, एम्पलीफायर सहित कई महंगे उपकरण चोरी कर लिए थे। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। सुबह जब उठे तो गोदाम का ताला टूटा और सारा सामान गायब मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि आरोपी चोरी के उपकरणों को बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर पर छापेमारी की और उन्हें धर-दबोचा। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
उनकी निशानदेही पर अधिकांश चोरी गए डीजे उपकरण बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments