Ad Code


स्कार्पियो चोरी कर भागे चोर, रास्ते में गुल्ला टूटा तो तियरा में छोड़कर फरार



बक्सर । राजपुर थाना क्षेत्र के महावीर स्थान से मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो वाहन चोरी कर ली। वाहन मालिक हीरा लाल यादव ने सुबह घटना की जानकारी होते ही राजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में चोरी गई स्कॉर्पियो को तियरा गांव के समीप टूटी हालत में बरामद कर लिया।

हीरा लाल यादव ने बताया कि रोज की तरह उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो को चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग स्थित अपने दरवाजे के सामने खड़ा किया था और रात में घर चले गए। सुबह उठने पर जब दरवाजे पर गाड़ी नहीं दिखी तो उन्होंने आसपास पूछताछ की और फिर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे चोरों की पहचान की जा सके।



बुधवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि तियरा गांव के पास एक लावारिस स्कॉर्पियो खड़ी है। जांच में पाया गया कि उसका गुल्ला (स्टीयरिंग लॉक सिस्टम) टूटा हुआ था। इससे आशंका जताई जा रही है कि वाहन को चोरी कर भाग रहे चोर रास्ते में तकनीकी खराबी आने पर उसे छोड़कर फरार हो गए।

राजपुर थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश ने बताया कि मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है और चोरी में संलिप्त अपराधियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu