बक्सर । अचानक आई तेज बारिश ने जहां चौसा के लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में जलजमाव ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल दी। सबसे चिंताजनक स्थिति तब देखने को मिली जब अस्पताल परिसर में भरे गंदे पानी में बच्चे खेलते नजर आए।
मौसम ने ली करवट, लोगों ने ली राहत की सांस:
बीते कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को सोमवार की तेज बारिश ने बड़ी राहत दी। खेतों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है। स्थानीय किसान खुश हैं कि समय पर वर्षा से बुआई की संभावनाएं बेहतर हुई हैं।
अस्पताल बना जलाशय, बच्चों की जान पर बन आई: बारिश के कुछ देर बाद ही चौसा सीएचसी परिसर में चारों ओर पानी भर गया। मुख्य गेट से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक पानी फैला रहा। सबसे चिंताजनक स्थिति तब सामने आई जब स्थानीय बच्चे इस गंदे पानी में खेलते पाए गए। नंगे पैर, कीचड़ और पानी में उछलते बच्चे न केवल अपनी सुरक्षा से अनजान थे, बल्कि किसी भी समय संक्रमण या फिसलने से चोट का शिकार हो सकते थे।
अभिभावकों और लोगों में बढ़ी चिंता:
अस्पताल आए मरीजों और बच्चों के अभिभावकों ने इस स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि जहां एक ओर अस्पताल बीमार लोगों के इलाज के लिए है, वहीं जलजमाव और उसमें खेलते बच्चे स्वास्थ्य को और खतरे में डाल रहे हैं। किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
प्रशासन से माँग, जल निकासी की हो पुख्ता व्यवस्था: स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल परिसर में जल निकासी की ठोस व्यवस्था की जाए। बच्चों की सुरक्षा और मरीजों की सुविधा के लिए यह जरूरी है कि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments