बक्सर । बिहार सरकार के पशुपालन विभाग द्वारा ग्रामीण पशुपालकों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रखंड चौसा के कोचाढ़ी और मोहनपुरवा गांवों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पशुपालकों को विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा 1962 हेल्पलाइन सेवा की उपयोगिता से अवगत कराया गया।
नाटक के जरिए ग्रामीणों को बताया गया कि बीमार पशुओं के इलाज के लिए अब झोलाछाप डॉक्टरों की जरूरत नहीं है। पशुपालन विभाग की 1962 सेवा पर कॉल करके निःशुल्क चिकित्सा सुविधा सीधे उनके घर तक पहुंचाई जा रही है। साथ ही, यह भी बताया गया कि झोलाछाप या अपंजीकृत डॉक्टर से इलाज कराने से पशुओं की जान को खतरा हो सकता है।
चौसा प्रखंड की 1962 चिकित्सा इकाई के डॉ. अजय यादव, पैरावेट अमित कुमार और चालक शत्रुघ्न कुमार की टीम ने ग्रामीणों को विस्तार से योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दो गांवों में जाकर विभागीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
भ्रमणशील के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि 25 जून से 25 जुलाई 2025 तक गौ पालन, भैंस पालन और दूध उत्पादन यूनिट के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इच्छुक पशुपालक विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments