बक्सर । चौसा थर्मल पावर प्लांट के पास 21 जून को किसानों और खेतिहर मजदूरों द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह आंदोलन प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा, चौसा-बक्सर एवं संयुक्त किसान मोर्चा, बिहार के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। आंदोलन में किसानों और मजदूरों की 11 सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी।
धरने में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, सांसद सुधाकर सिंह, कांग्रेस नेता कृष्णा अल्लावरु, राजेश राम, अनुपम, अरुलाक अहमद सहित कई प्रमुख किसान नेता और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
मुख्य मांगों में भूमि अधिग्रहण का चार गुना मुआवजा, घनी आबादी वाले गाँवों में मकानों को न तोड़ना, बुलेट ट्रेन के लिए मुआवजा, STPL कंपनी में श्रमिकों को बोर्ड रेट के अनुसार मजदूरी, ओवरटाइम पर डबल मजदूरी, तथा रैयतों को आपातिक लाभ शामिल हैं।
इसके साथ ही भूमिहीनों को पुनर्वास, परियोजना प्रभावितों के बच्चों को रोजगार, और VDAC समिति के गठन की भी मांग की जा रही है।
धरने की प्रशासनिक मंजूरी मिलने पर तैयारी के मद्देनज़र प्रभारी अंचल पदाधिकारी (सीओ) उद्धव मिश्र द्वारा स्थल का निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया है। इस मौके पर किसान नेता मौजूद थे। वही, भारी संख्या में किसान व मजदूरों से शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments