Ad Code


मेथोडिस्ट हॉस्पिटल प्रतापसागर में रोटरी द्वारा कल होगा डायलिसिस यूनिट का उदघाटन



बक्सर । स्वास्थ्य के क्षेत्र में लंबे समय से मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सेवा देते आ रहे बक्सर जिले के प्रतापसागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल अब समय के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं एवं तकनीकों से लैस हो रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को हॉस्पिटल में रोटरी बक्सर द्वारा नए डायलिसिस यूनिट का उदघाटन किया जाएगा. 


इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए मेथोडिस्ट अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट रोटरीयन डॉ. आर. के. सिंह ने बताया कि 13 मई यानी कि मंगलवार को सुबह 11 बजे एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आम लोगों के लिए नए डायलिसिस यूनिट की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस नई सुविधा से मरीजों को बेहतर डायलिसिस सेवाएं मिलेगी और खासकर गरीब मरीजों को आसानी से इलाज उपलब्ध होगा. 


उन्होंने कहा कि मेथोडिस्ट अस्पताल में डायलिसिस यूनिट स्थापित करने से मरीजों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा. डॉ. आर.के. सिंह ने कहा कि डायलिसिस यूनिट का मुख्य उद्देश्य किडनी मरीजों को बेहतर डायलिसिस सेवा प्रदान करना है, जिससे उन्हें इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाने की आवश्यकता न पड़े. उन्होंने बताया कि इस उदघाटन समारोह में जिलेभर से बड़ी संख्या में चिकित्सक,शिक्षाविद, समाजसेवी एवं रोटरीयन के आगमन होने की संभावना है.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu