बक्सर । बक्सर-आरा के विधान परिषद सदस्य राधाचरण सेठ के निधि से प्राप्त 10 लाख रुपये की लागत से चौसा नगर पंचायत अंतर्गत मुख्य गंगा तट, बाजार घाट का पक्कीकरण कार्य मंगलवार को शुरू हो गया है। निर्माण कार्य का शुभारंभ विधिवत पूजा-पाठ के साथ किया गया। इस पहल से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।
बता दे कि चौसा बाजार घाट पर पर्व-त्योहारों के अवसर पर ही नहीं, बल्कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में दूर-दराज़ और आस-पास के क्षेत्रों से श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं। कच्चा घाट होने के कारण उन्हें फिसलन और अन्य असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। अब पक्की सीढ़ियों के निर्माण से स्नान के दौरान फिसलने या चोट लगने जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी।
नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास राज ने जानकारी दी कि उन्होंने घाट निर्माण के लिए कई बार विधान परिषद सदस्य से आग्रह किया था। छह माह पूर्व इस कार्य के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी, किंतु गंगा का जलस्तर अधिक होने के कारण निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो सका था। वर्तमान में जलस्तर स्थिर होने के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इस कदम को जनहित में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस प्रकार के विकासात्मक कार्य होते रहेंगे। निर्माण कार्य के शुभारंभ के मौके पर वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, शैलेश कुशवाहा, आनंद रावत, संतोष चौधरी सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments