Ad Code


बक्सर के 21 वर्षीय हरिओम नारायण को मिला है भगवान शंकर का आशीर्वाद, जहरीले साँपो के साथ दोस्ताना व्यवहार



- 8 साल की उम्र से कर रहे हैं सांपों का रेस्क्यू, अब तक 4000 सांपों को बचा चुके हैं
- अपने दम पर बनाया जानवरों का रेस्क्यू सेंटर, गांव में फैला रहे हैं जागरूकता

बक्सर । महज 21 साल की उम्र में हरिओम नारायण ने वह कर दिखाया है, जो समाज के लिए एक मिसाल बन चुका है। दलसागर गांव के इस युवक ने 8 साल की उम्र से सांपों को रेस्क्यू करना शुरू किया और अब तक 4000 से ज्यादा सांपों को जीवनदान दे चुके हैं। सांपों से दोस्ती का यह जुनून तब शुरू हुआ जब हरिओम को पहली बार नहाने की टंकी से सांप निकालते हुए डंस लिया गया था। मगर डरने की बजाय हरिओम ने सांपों से नाता जोड़ लिया।


हरिओम के प्रयास केवल सांपों को बचाने तक सीमित नहीं रहे। डिस्कवरी चैनल के साथ काम कर उन्होंने घायल जानवरों के इलाज का भी प्रशिक्षण लिया। सरकार की बेरुखी के बावजूद हरिओम ने खुद के दम पर चुरामनपुर में 6000 स्क्वायर फीट जमीन किराए पर लेकर रेस्क्यू सेंटर स्थापित किया, जहां सांपों सहित अन्य घायल जानवरों का भी उपचार होता है। फरवरी में सेंटर जलाए जाने के बाद भी हरिओम ने हार नहीं मानी और उसे दोबारा खड़ा किया।


गांव में सांपों को लेकर अंधविश्वासों के बीच हरिओम एक जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं। वह लोगों को सर्पदंश के सही इलाज की जानकारी देते हैं और अब तक कई दर्जन लोगों की जान बचा चुके हैं। सांपों के प्रति हिंसा रोकने के लिए हरिओम ने खुद एक 'सांप रेपलेंट' भी तैयार किया है, जिसे मंजूरी मिलने के बाद बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा।

हालांकि गांव के कुछ लोग हरिओम को 'सपेरा' कहकर उनकी मेहनत को कम आंकते हैं, लेकिन हरिओम ने कभी अपने लक्ष्य से मुंह नहीं मोड़ा। लगातार 200 से अधिक बार सांपों के डसने के बावजूद उनका जज्बा बरकरार है। अपने शरीर की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद हरिओम घायल जानवरों और सांपों के लिए दिन-रात जुटे हैं।

हरिओम नारायण आज केवल बक्सर ही नहीं, पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं — एक ऐसा सारथी, जो इंसान और प्रकृति के बीच सेतु बनकर खड़ा है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu