Ad Code


अपराधकर्मियों के खिलाफ आरपीएफ का धरपकड़ अभियान तेज,एक गिरफ्तार




- दानापुर-पुणे एक्सप्रेस से मोबाइल चोरी कर रहा था युवक
- पूछताछ में अपराध कबूलने के बाद जीआरपी को सौंपा गया

बक्सर । रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेनों में हो रहे अपराधों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सोमवार को आरपीएफ की टीम ने बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से एक युवक को चोरी किए गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक की पहचान इरफान साह के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 20 वर्ष बताई गई है। वह बक्सर नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार, वार्ड संख्या 4 का निवासी है और उसके पिता का नाम मोहम्मद कलीम शाह है।


रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि पूछताछ के दौरान इरफान साह ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि वह दानापुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों का मोबाइल चोरी कर रहा था। मोबाइल चोरी करने के बाद वह प्लेटफॉर्म पर उतर गया था, तभी गश्त कर रही आरपीएफ टीम की नजर उस पर पड़ी और संदेह होने पर उसे रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद हुआ।

पकड़े जाने के बाद आरोपी इरफान साह को गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल ने उससे पूछताछ की। पूछताछ में उसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। इसके बाद आरपीएफ ने उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए उसे आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी के सुपुर्द कर दिया।


जीआरपी बक्सर ने आरोपी के खिलाफ भारतीय रेल अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है कि आरोपी पहले भी इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त रहा है या नहीं।

रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान अपने सामान और मोबाइल फोन की विशेष सावधानी रखें तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत सुरक्षा बलों को दें। आरपीएफ ने भरोसा दिलाया है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में नियमित गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu