Ad Code


रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत


बक्सर । बक्सर-चाैसा मुख्य पथ पर कृतपुरा गांव के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार युवक धनु राय की माैत हाे गई.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के बारुपुर पंचायत अंतर्गत रुपापाेखर गांव के मुन्ना राय के पुत्र धनु राय अपने रिश्तेदार डिहरी गांव के रिंकू कुमार और छाेटू कुमार के साथ दोपहर लगभग एक बजे बक्सर जिला मुख्यालय जा रहे थे.


जैसे उनकी बाइक कृतपुरा नहर के समीप पहुंची तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जाेरदार टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद तीनाें युवक जख्मी हाेकर गिर पड़े. रोड पर अफरा- तफरी मच गया.गाड़ी चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग भाग निकला. तभी आसपास मौजूद ग्रामीणों ने गंभीर रुप से घायल धन्नु राय काे सदर अस्पताल पहुंचाया.


जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि युवक के अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही माैत हाे चुकी है. घटना की सूचना के बाद भी पुलिस माैके पर नहीं पहुंच पायी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस टीम काे माैके पर भेजा गया लेकिन जख्मी का पता नहीं चल सका.ग्रामीणों का कहना है कि घटना के बाद करीब दाे घंटे तक शव सदर अस्पताल में पड़ा रहा.सूचना के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.परिजन युवक के शव काे बगैर पाेस्टमार्टम कराये घर लेकर चले गए.




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu