Ad Code


तिलक समारोह में गोलीबारी कांड में तीन देशी पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस के साथ 9 आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल



बक्सर । पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले महीने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत इटाढ़ी रोड ज्योति मैरेज हॉल में एक तिलक समारोह के दौरान हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने अब तक कुल 9 अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और 3 देशी पिस्टल तथा 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।



इस घटना के सम्बन्ध में सदर डीएसपी धीरज कुमार द्वारा प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत दिनों पीसी कॉलेज समीप ज्योति मैरेज हाल में फायरिंग की हुई घटना में  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुल 16 अपराधियों की पहचान की गई थी, जिनमें से पहले ही 6 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी क्रम में एक अन्य आरोपी संदीप पासवान उर्फ संदीप स्वराज ने 14 मई को माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जिसे पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में संदीप ने खुलासा किया कि उसने एक पिस्टल अरबाज खान नामक युवक को सौंपा था, जो शांतिनगर, बक्सर का निवासी है। संदीप की निशानदेही पर अरबाज खान के घर छापेमारी की गई, जहां से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। 




अरबाज ने बताया कि हथियार को इटाढ़ी गुमटी के पास फ्लाईओवर के नीचे छिपाया गया है। बताए गए स्थान से एक देशी पिस्टल, एक मैग्जीन और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस बरामदगी के बाद बक्सर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 209/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

इस अभियान में पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर धीरज कुमार के अलावा मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, डीआईयू युसूफ अंसारी, रविकांत प्रसाद, चौकी प्रभारी चंदन कुमार यादव, चंदन कुमार, अजय कुमार। सशस्त्र बल आदि शामिल थे।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu