बक्सर । सीबीएसई द्वारा मंगलवार को घोषित कक्षा दसवीं के परिणाम में बिहार सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया। परिणाम के बाद छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंचे और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की छात्रा रिमझिम कुमारी ने 95.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसने कहा, सफलता केवल मेरी मेहनत का परिणाम नहीं, बल्कि विद्यालय के सकारात्मक माहौल और शिक्षकों के मार्गदर्शन का भी योगदान है। वहीं आरजू ने 94.2% अंक प्राप्त किए और अपनी सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, मेरी सफलता विद्यालय परिवार और मेरी निरंतर मेहनत का समन्वय है। आदित्य वर्मा ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए कहा कि, विद्यालय का ऊर्जावान वातावरण छात्रों को आत्मनिर्भर और परिश्रमी बनाता है।
विद्यालय के सचिव सरोज सिंह ने छात्रों को मिठाई खिलाकर उनकी सफलता की शुभकामनाएं दीं और कहा, कठिन परिश्रम और लक्ष्य के प्रति अर्जुन जैसी दृष्टि ही सफलता की कुंजी है। वही विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में सागर केसरी 92.8%, आयुष गुप्ता 92.5%, स्वीटी कुमारी 92%, सलोनी 92%, अमन कुमार 91.2%, रुचिका 90%, अभिषेक 90.9%, सिद्धिका 91.2% समेत अन्य शामिल है। परिणामों के बाद विद्यालय में उल्लास का माहौल रहा। छात्रों के परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने मिलकर इस उपलब्धि को संभव बनाया। विद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments