Ad Code


ट्रेन में अचेत पड़े राजपुर अस्पताल के चिकित्सक, आरपीएफ की मदद से सदर अस्पताल में हुआ तत्काल इलाज




पटना से लौटते समय पंजाब मेल में हुई घटना, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज


बक्सर । जिले के राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. सुनील गुप्ता बुधवार की सुबह पटना से बक्सर लौटते समय ट्रेन में अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. यह घटना पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त हुई, जब ट्रेन बक्सर स्टेशन पहुंचने ही वाली थी. डॉ. गुप्ता ट्रेन के शौचालय की ओर गए थे, लेकिन वहीं बेहोश होकर गिर पड़े. घटना की जानकारी मिलते ही सहयात्रियों ने शोर मचाया और तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों को सूचना दी. जवानों ने तत्परता दिखाते हुए चिकित्सक को बक्सर स्टेशन पर उतारकर एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

डॉ. गुप्ता पहले से ही अस्वस्थ चल रहे थे और इलाज के सिलसिले में पटना गए हुए थे. वापस लौटते समय ही उन्हें अचानक चक्कर आया और संभवत: उन्हें स्ट्रोक आ गया, जिसके चलते वह ट्रेन में ही गिर पड़े. डॉक्टर की पहचान उनके पास मौजूद दस्तावेजों से की गई. ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने बताया कि जैसे ही डॉक्टर गिरे, लोगों ने तत्काल मदद के लिए आवाज़ लगाई और आरपीएफ ने बिना देरी किए उन्हें अस्पताल भिजवाया.


सदर अस्पताल में उनकी देखरेख कर रहे चिकित्सक डॉ. सरस्वती चंद्र मिश्रा ने बताया कि समय पर अस्पताल पहुंचाए जाने से उनकी स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सका. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में रखे गए हैं. डॉ. मिश्रा ने यह भी बताया कि यह घटना स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही का परिणाम भी हो सकता है. यदि डॉक्टर गुप्ता को यात्रा से पहले पूर्ण आराम मिलता, तो शायद यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती.

इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि यात्रा के दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखना कितना जरूरी है. साथ ही, सहयात्रियों और सुरक्षा बलों की सतर्कता से एक बड़ी अनहोनी टल गई. आरपीएफ जवानों की तत्परता के कारण ही डॉ. गुप्ता की जान बच पाई. यात्रियों ने भी आरपीएफ के प्रयासों की सराहना की है.


बक्सर स्टेशन पर मौजूद रेल अधिकारियों ने भी इस घटना की पुष्टि की और कहा कि गंभीर परिस्थितियों में यात्रियों की मदद करना हमारी प्राथमिकता होती है. वहीं, डॉ. गुप्ता के परिजन को सूचना दे दी गई है और वह भी अस्पताल पहुंच गए हैं. चिकित्सकों के अनुसार, पूरी तरह स्वस्थ होने में कुछ दिन लग सकते हैं.

फिलहाल डॉ. सुनील गुप्ता को बक्सर सदर अस्पताल में विशेष निगरानी में रखा गया है और उनका इलाज जारी है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा उनकी नियमित जांच की जा रही है और डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है.




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu