बक्सर । ब्रह्मपुर प्रखंड के रघुनाथपुर में रेल यात्री कल्याण समिति के बैनर तले लोगों ने तीन दिवसीय धरना की शुरुआत की। रेलयात्री सुविधाओं एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर समिति का धरना स्थानीय दुर्गामंदिर रघुनाथपुर स्टेशन के समीप तारकेश्वर पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। वही धरना खत्म होने के पश्चात डीआरएम को प्रेषित 9 सूत्री मांग पत्र स्टेशन उप प्रबंधक को सौपा गया।
ज्ञापन में गाड़ी संख्या 12391/92-श्रमजीवी एक्सप्रेस,15226/25-पटना बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस,13005/हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल, का रघुनाथपुर में ठहराव के साथ साथ पूर्व की भांति बरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं को ट्रेन यात्रा में मिलने वाली रियायत (छूट) लागू किया जाय नही तो पूर्व सांसद विधायक को सहचर के साथ फ्री पास बंद किया जाय, साथ ही बलिया आरा बीच प्रस्तावित रेल मार्ग को बलिया भाया नैनीजोर रघुनाथपुर में जोड़ा जाय, अमृत भारत योजना के तहत रघुनाथपुर में हो रहे कार्यो का प्राकलन के साथ मानचित्र स्टेशन परिसर के बाहर स्थापित किया जाय, रघुनाथपुर लिखे नेम बोर्ड पर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम के लिए यहाँ उतरिये लिखवाई जाय पूर्व में लिखा रहता था, उक्त मांगो सहित 9सूत्री मांगों समिति रखी हैं।
इस मौके पर तारकेश्वर पाठक के अलावा संयोजक नागेन्द्र मोहन सिंह, अध्यक्ष डॉ चन्द्रशेखर पाठक,सचिव जावेद अख्तर, उपाध्यक्ष सीताराम ठाकुर, संदीप कुमार राय,परमहंस सिंह,जलील मोहम्मद उर्फ नेताजी,राजगृही साह,प्रभुनाथ पाल,राजेश यादव,दीपक कुमार,सम्पूर्णानन्द प्रसाद,शकील अहमद,हरदेव सिंह, सुरेश यादव,सूर्यनाथ प्रसाद यादव,ऋषि देव् मिश्रा,दीपनारायण राम, सहित अन्य उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments