Ad Code


गंगा सेतु से युवती ने लगाई नदी में छलांग, पुलिस ने किया चप्पल व मोबाइल फोन बरामद


बक्सर । बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु पर मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक अज्ञात युवती ने पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों की नजर जब उस पर पड़ी, तब तक वह गहरे पानी में समा चुकी थी।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गोलंबर पोस्ट की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।


गोलंबर पोस्ट प्रभारी संतोष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहगीरों से सूचना मिली कि एक युवती ने पुल से गंगा में छलांग लगाई है। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश कर रही है। साथ ही एसडीआरएफ टीम को भी सूचित कर दिया गया है, जो जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हो सकती है।

फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस हर संभावित दिशा में जांच कर रही है।घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग यह जानने को बेताब हैं कि आखिरकार युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu