बक्सर । नगर थाना क्षेत्र स्थित सदर अस्पताल के समीप ब्रह्मस्थान के पास मंगलवार की दोपहर एक युवक का शव तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनावर गांव निवासी बुधन पांडेय के पुत्र 45 वर्षीय रविन्द्र पाण्डेय के रूप में की. वह हाल ही में दिल्ली से लौटा था.
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर में मुख्य सड़क से गुजरते समय राहगीरों ने तालाब में शव को उपलाते देखा. इसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय लोगों और पुलिस को दी गई. सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. शव की तलाशी के दौरान पुलिस को उसकी जेब से आधार कार्ड और शराब की खाली पैकेट भी मिली.
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि युवक नशे की हालत में तालाब के किनारे पहुंचा होगा और संभवतः फिसलकर पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने भी पुष्टि की कि रविंदर पाण्डेय को घटना से एक दिन पहले नशे की हालत में इलाके में घूमते हुए देखा गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments