बक्सर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा गुरुवार को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में शैक्षणिक भ्रष्टाचार का आरोप लगा इतिहास विभाग में तालाबंदी किया गया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता काॅलेज अध्यक्ष अमरेंद्र मिश्र और संचालन प्रियांशु शुभम ने किया इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के इतिहास विभाग में स्नातक का आंतरिक परीक्षा लिया जा रहा था उसी के जाँच के क्रम में छात्रों ने बताया कि स्नातक की आंतरिक परीक्षा उसी सत्र के छात्रों के द्वारा ही लिया जा रहा था विभाग के शिक्षकों द्वारा अपने चहते छात्रों को संरक्षण प्राप्त है बीते कुछ आंतरिक परीक्षाओं के परीक्षाफलों के अवलोकन से भी ये बात सिद्ध होती है कि उनके मनपसंद छात्रों को आंतरिक परीक्षा में अधिक अंक दिया जाता है और उसके एवज में उन छात्रों का शोषण विभाग के शिक्षकों द्वारा किया जाता है जैसे आंतरिक परीक्षाओं का संचालन, उनके लिए चाय पानी पिलाना और स्थिति तो तब और भयावह हो जाती है जब इसका विरोध करने वाले छात्रों के खिलाफ उनको अनुत्तीर्ण करने की धमकी दी जाती है और किया भी जाता है ।
जिसका प्रमाण पूर्व की परीक्षाओं में प्रत्यक्ष उदाहरण के तौर पर सामने है और शिक्षक अपने विभाग में बैंठे हुए थे। जिससे परीक्षार्थी प्रभावित हो रहे थे । जिसका विरोध विद्यार्थी परिषद हमेशा करेगा और कारवाई होने तक विरोध जारी रहेगा । वहीं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनिष सिंह ने कहा कि कई छात्रों ने ये विद्यार्थी परिषद से ये शिकायत की कि इतिहास विभाग में वहां के अतिथि शिक्षकों के द्वारा उनसे आर्थिक सुविधा मांगा जाता है और नहीं देने पर विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षाफल लंबित करने की धमकी दी जाती है जिससे आम छात्रों में भय का माहौल व्याप्त है। किंतु जबतक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं महाविद्यालय परिसर में है जबतक किसी के साथी अन्याय नहीं होगा ।
वही नगर मंत्री अभिनंदन मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय में शैक्षणिक भ्रष्टाचार का माहौल उत्पन्न नहीं होने देंगे उसके लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा संघर्षरत रहेगी जब तक उनके परीक्षाफल का संशोधन नहीं होता है और शैक्षणिक अराजकता महाविद्यालय परिसर से समाप्त नहीं होती है तब तक विद्यार्थी परिषद का आन्दोलन जारी रहेगा। उसके लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन जारी रहेगा । वहीं मौके पर खेलो भारत प्रांत सह संयोजक अनिश तिवारी,विजय सिंह,राहुल कुमार, अभिषेक गुप्ता,संजित यादव, दुर्गेश पाण्डेय,राहुल वर्मा, योगेंद्र यादव, राजा कुमार,शिवांश सिंह, पियूष यादव सहित कई छात्र उपस्थित हुए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments