-अग्निशमन कर्मियों ने किया निरीक्षण, मॉक ड्रिल के जरिए कर्मचारियों को किया जागरूक
-अग्नि सुरक्षा उपायों की जांच के साथ निष्क्रिय यंत्रों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
बक्सर । गुरुवार को जिले में अग्नि संवेदनशील स्थानों, गैस गोदामों, पेट्रोल पंपों और CNG भंडारण स्थलों की सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा व्यापक निरीक्षण किया गया। महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, बिहार, पटना के आदेश पर यह अभियान चलाया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार यादव के निर्देशानुसार सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शिखा कुमारी एवं अग्निशमन कर्मियों की टीम ने 3 अप्रैल 2025 को विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पेट्रोल पंप और CNG भंडारण स्थलों पर अग्नि सुरक्षा उपकरणों की स्थिति का जायजा लिया गया। कई स्थानों पर अग्निशमन यंत्र निष्क्रिय पाए गए, जिसके चलते वहां के प्रबंधकों को जल्द से जल्द उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। अग्निशमन अधिकारियों ने कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में तुरंत उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी।
अग्निशमन विभाग की टीम ने मॉक ड्रिल का आयोजन कर कर्मचारियों को आग से बचाव और प्रारंभिक अग्निशमन उपायों का प्रशिक्षण दिया। मॉक ड्रिल के दौरान कर्मियों को आग बुझाने के सही तरीके, सुरक्षित निकासी और अग्निशमन उपकरणों के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए समय-समय पर सुरक्षा उपकरणों की जांच और कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना आवश्यक है।
बक्सर के विभिन्न पेट्रोल पंपों और गैस भंडारण स्थलों पर हुए इस निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों पर जोर दिया गया। अग्निशमन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि किसी भी दुर्घटना को रोका जा सके और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन हो।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments