Ad Code


अंचल कार्यालय का डुमराँव एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, लंबित मामलों को देख कर्मचारियों की लगाई क्लास



बक्सर । चौगाई अंचल कार्यालय का एसडीओ राकेश कुमार ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान दाखिल खारिज और परिमार्जन के अनेक मामले लंबित पाकर एसडीओ ने नाराजगी जताई। मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। चौगाईं अनुमंडल का समृद्ध इलाका माना जाता है।



जमींदारों का अंचल होने के कारण यहां जमीन से संबंधित अनेक मामले लंबित चल रहे है। इस अंचल में जमीन विवाद के अधिक मामले है। लेकिन निष्पादन का कार्य धीमी गति से चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि आवेदन ऑनलाइन करने और महीनों अंचल का चक्कर लगाने के बाद भी कार्यों का निष्पादन नहीं हो रहा है। अंचल की लापरवाही से रैयत काफी परेशान नजर आ रहे है। एसडीओ के जांच के दौरान यहहकीकत खुलकर सामने आई। जांच के दौरान राजस्व कर्मचारियों के लॉगिंग पर मामले लंबित नहीं मिले। 


जबकि सीओ की लॉगिंग पर 63 दिन अधिक वाले दाखिल खारिज के 81 मामले लंबितपाये गये। एसडीओने जांच में पाया कि परिमार्जन के 300 मामले अंचल के फाइलों में लंबित है। एसडीओ ने सभी लंबित मामलों का निष्पादन तेजी से करने का आदेश दिया है। एसडीओ ने स्पष्ट कहा कि विभाग की ओर से निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदनों का निष्पादन करें। मौके पर सीओ गौतम कुमार और राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu