Ad Code


पूर्व मुखिया स्व. श्रीराम ओझा की पुण्य स्मृति में प्रतिभावान छात्रों को एसडीएम ने किया पुरस्कृत



आसान नहीं है श्रीराम ओझा हो जाना। व्यक्ति नहीं विचार थे स्व. श्रीराम ओझा - शैलेश ओझा

बक्सर । ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर तुलसी स्थान पर श्रीराम ओझा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा बोर्ड परीक्षा में असाधारण प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के सम्मान में मेधा सम्मान का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रस्ट द्वारा बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण लगभग 50 विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही  प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर मेधा के आधार पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर का चुनाव किया गया, जिसमे 500 में से 482 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में आठवां स्थान लाने वाली निमेज ग्राम निवासी अंशु प्रिया, पिता संजय कुमार को  प्रखंड स्तर पर  स्टूडेंट ऑफ द ईयर  चुना गया। वहीं 481 अंक के साथ पूरे बिहार में नौवां स्थान प्राप्त करने वाले हठीलपुर के विशाल कुमार राय पिता लक्षण राय को रनर अप प्रखंड चुना गया। रघुनाथपुर निवासी सुजीत कुमार शर्मा पिता रामचन्द्र शर्मा को स्टूडेंट ऑफ द ईयर पंचायत चुना गया। टॉपर्स को ट्रॉफी, मैडल, प्रशस्ति पत्र के साथ संस्था की तरफ से स्टडी मैटीरियल खरीदने के लिए हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया गया।


अनुमंडलाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनू कुमार, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आचार्य धनेंद्र तिवारी, प्रो. श्याम जी मिश्रा, डॉ ललन मिश्र, अधिवक्ता रोहित पाठक, रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष सुधीर सिंह, दक्षिण बिहार पर्यावरण संरक्षण गतिविधि प्रमुख रमेश पांडेय सुदामा, नित्यानंद ओझा, मदन चौधरी एवं शिवकुमार ओझा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। तत्पश्चात पूर्व मुखिया श्रद्धेय स्व श्रीराम ओझा के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद संस्था की तरफ से अध्यक्ष शैलेश कुमार ओझा के  द्वारा अंग वस्त्र और महाकालेश्वर का मोमेंटो देकर सभी अतिथियों का  स्वागत किया गया। 

अनुमंडलाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार ने इस बार का रिजल्ट देखकर लग रहा है कि सूचना क्रांति का लाभ बच्चों को मिल रहा है गांवों और शहरों की पढ़ाई का फर्क धीरे धीरे मिट रहा है। संस्था को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। सम्मान से बड़ी कोई संपत्ति नहीं। अपने संबोधन में श्रद्धेय स्व श्रीराम ओझा को श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा स्व. ओझा जी युगपुरुष थे। राजनीति में आने से पहले वो एक शिक्षक थे और स्वस्थ समाज के निर्माण में उनकी महती भूमिका थी। मुखिया रहते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए। वे शोषित और वंचित लोगों के लिए मसीहा थे। उनका अंत रघुनाथपुर में एक युग का अंत था। 

श्रीराम ओझा के सहयोगी रहे गोपाल सिंह ने कहा स्व . ओझा जी व्यक्ति नहीं विचार थे। श्रीराम ओझा अमर है क्योंकि व्यक्ति मरता है विचार नहीं। स्व. ओझा के पुत्र शैलेश ओझा ने कहा कि श्रीराम ओझा होना आसान नहीं पर उनके दिखाए रास्तों पर चलना आसान है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध शिक्षाविद अवकाश प्राप्त प्रो. श्याम जी मिश्रा तथा मंच संचालन सर्वजीत कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष शैलेश ओझा ने किया।  


कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिक्षाविद महावीर यादव, कृष्ण मोहन द्विवेदी, अशोक पाल, बरमेस्वर मिश्र, अमरजीत कुमार, गोपाल सिंह, डॉ ललन मिश्रा, भृगुनाथ पांडेय, मुन्ना ठाकुर, विंध्याचल शाही, मनोज पांडे, विशाल सिंह, राजन कुमार, सनोज प्रजापति, फादर चौधरी, के अलावा क्षेत्र के प्रबुद्ध पत्रकार, बुद्धिजीवी, मुखिया सरपंच जनप्रतिनिधि तथा सैकड़ों लोग मौजूद थे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu